Tuesday, May 10, 2016

दरवाजे पर निम्बू मिर्चे लटकाने का वैज्ञानिक कारण

अगर आप भारत में दुकानों पर देखेंगे तो लगभग हर दूकान पर आप को निम्बू और मिर्चे  की लड़ लटकी हुई दिखेगी | यहाँ तक की कई बड़े व्यवसाय भी अपने बिजनेस के दरवाजो पर मिर्च और निम्बू लटकाते हैं |  इसके साथ ही आप को हर दो या तीन दिनो में नए और ताजा निम्बू मिर्च की लड़ लटकाई जाती है | आप में से कई लोग ये भी सोच सकते हैं की क्यों निम्बू मिर्च को हर दो या तीन दिनों में बदला जाना चाहिए और क्यों उन्हें कुछ ख़ास दिनों में ही बदला जाना चाहिए ?

जो लोग भ्रमो पर यकीन करते हैं वो लोग यही कहेंगे की इस तरह से निम्बू मिर्ची दरवाजे पर लटकाने से उनको बुरी नजर से बचाएगा, और उनके बिजनेस को भी बढाने में मदद कर सकता है | ये उन चंद सोचो में से है जो की भारत में बहुत ही लम्बे समय से है और हम ये नहीं कह सकते हैं की भारत में निम्बू मिर्च लटकाने की प्रथा कब से है | पर अगर आप को ये लगता है ये सोच सिर्फ भ्रम के उपर बनी है, तो आप पूरी तरह से गलत है |

असल में सच तो ये है की निम्बू और मिर्च को दरवाजे पर लटकाने का पीछे बहुत ही सीधा सा वैज्ञानिक कारण है, और लोगो ने इसे बुरी नजर और भगवान से जोड़ दिया ताकि लोग इस बात को नियम से माने | अब हम बात करे उस वैज्ञानिक कारण की जिसके कारण आप को अपने बिजनेस के दरवाजे पर निम्बू मिर्ची लटकाना चाहिए, तो उसका कारण ये है की निम्बू और मिर्ची का रस बहुत ही तेजी से छोटे छोटे कीटाणुओं को मार देता है वो भी बिना कोई नुक्सान फैलाए | याने की अगर आप की दूकान या बिजनेस की जगह पर छोटे छोटे बैक्टीरिया या फिर ऐसे ही दुसरे जीवाणु होंगे, तो वो प्राक्रतिक रूप से ही मर जायेंगे| इसका ये भी मतलब है की आप अपने काम करने की जगह को सिर्फ निम्बू मिर्चे लटका कर स्वस्थ बना सकते हैं |

अब हम बात करे उस सवाल की,  निम्बू मिर्च की लड़ को कुछ खास दिनों में ही क्यों लटकाया जाना चाहिए तो उसका भी जवाब है | होता ये है की दो या तीन दिनों के बाद मिर्च और निम्बू का रस पूरी तरह से सूख जाता है और सूखे हुए फलो को लटकाए रहने का कोई फायदा नहीं होता है, इसी लिए इन्हें हर दो या तीन दिन में बदल दिया जाना चाहिए | पहले के ज्ञानी लोगो ने इसके लिए दिन तय कर दिए की आप को इन तय दिनों को इसे बदलना है | अब इन तय दिनों पर बदलने से होता ये है की आप कभी गलती नहीं करते और इसे हर बार वक्त पर बदल देते हैं |


यहाँ ये कहना भी जरूरी है की आज कल कई लोग असली निम्बू मिर्च की जगह प्लास्टिक के सजावटी साधनों का इस्तेमाल करने लगे हैं, जो की निहायत ही बेवकूफी से भरी हुई हरकत है | अगर आप ऐसा करते हैं तो सिर्फ एक सजावटी सामान को अपने दरवाजे पर लटका लेंगे और उसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है | तो अगर आप ने ऐसा करा है तो मेरी सलाह यही होगी की आप सिर्फ और सिर्फ ताजे निम्बू मिर्च ही अपने बिजनेस के दरवाजे पर लगाए और उसे हर दो तीन में बदलते रहे |

Saturday, May 7, 2016

रात को नाख़ून काटना अशुभ क्यों होता है

कई बार बड़े लोग हम से कहते हैं की रात को नाखून नहीं काटना चाहिए नहीं तो अशुभ होता है | कई लोग ये भी कहते हैं की नाख़ून को सिर्फ नाइ के द्वारा ही कटवाया जाना चाहिए नहीं तो अशुभ होता है| और इसके साथ ही कुछ जगहों पर ये भी मान्यता है की घर के अन्दर नाख़ून काटने से लक्ष्मी दूर होती है| आज के समय में कई लोग इस बात को हवा में उडा देते हैं जबकि उनके इस शुभ और अशुभ के पीछे बहुत ही सीधा सा वैज्ञानिक और तार्किक कारण जुडा होता है |

पहले हम बात करे की रात के समय नाख़ून ना काटने की तो उसका सीधा कारन ये होता है, की पहले के समय में बिजली नहीं हुआ करती थी और तब नेल कटर भी इतने अच्छे नहीं हुआ करते थे | तब लोग चाकू या ऐसे ही किसी धारदार वस्तू से अपने नाखून काटा करते थे | अब मुझे ये बताने की जरा भी जरूरत नहीं है की रात के समय अँधेरे में ऐसे किसी भी हथियार से अपने नाखून काटना समझदारी तो नहीं हो सकती | ऐसे में आप को चोट लग सकती है और वो अपने आप में ही अशुभ हो जायेगा |

दूसरी बात करे की नाइ से ही नाखून कटवाने चाहिए, तो उसके पीछे भी वही कारण है मैंने उपर बताया| जैसे की मैंने कहा पहले के वक्त में नाख़ून काटने के लिए चाकू जैसे किसी धारदार चीज का इस्तेमाल होता था | अब अगर आप खुद ऐसे धारदार सामान से अपने नाखून काटेंगे तो तो आपके हाथ कटने का डर होगा, लेकिन नाइ अगर यही काम आप के लिए करेंगे तो आप के हाथ काटने के चांसेज बहुत ही कम हो जायेंगे | साथ ही नाइयों को इस काम का तजुर्बा होता था, और वो इस काम में पूरी सावधानी बरत कर ही नाखून काटा करते थे | तो आप को चोट लगने की उम्मीद लगभग ना के बराबर हो जाती थी |

अब अगली बात करते हैं घर के बाहर ही नाखून काटने की, तो उसका कारण भी सीधा सा लॉजिक है | आज के वक्त भी अगर आप नाखून काटेंगे तो कोशिश यही करेंगे की घर के बाहर बैठे या फिर बाथरूम में रहे ताकि नाखून घर में इधर उधर न फैले| उस वक्त जब इसे भगवान् या बुरे समय के साथ जोड़ा गया था, तब भी कारण यही था | बस तब हम लोगो इसे अपने अच्छे और बुरे समय से जोड़ लिया करते थे |


तो आगे से से जब भी आप अपने नाखून काटे और बड़े लोग आप को टोंके, तो ये ध्यान रखियेगा की उनकी कही बाते पूरी तरह से ना सही थोड़ी सही हो सकती हैं | साथ ही आप ये भी ध्यान रखियेगा की अपने नाखूनों को बाथरूम में ही कांटे और वो भी तब जब वहा पूरा उजाला हो |

Thursday, May 5, 2016

Is it a bad luck when a black cat cross your path ?

There are so many superstitions about black cats in the entire world and crossing of the path is one of the biggest ones. People say if a black cat crosses your path then it is a bad luck and you should not cross the road at that time. If you seriously want to do, then you should wait for others to cross the road or you should throw some bricks, wood or stones on the path to break the bad omen, you should wait for few minutes and then you should cross the road.

Many of you may be wondering if it is really a bad luck if a black cat walks in front of you. If you take my opinion, it was a superstition that is completely based on logic.  In ancient time, people used to walk on the road in basic shoes. Also, roads used to be a trail between bushes and many wild animals used to live in the towns or villages as well because of greenery around the human habited areas.

A cat may have so many natural enemies and snakes were top on this list. This may surprise you, but snakes are the oldest natural animal of cats. Many time cats fight with the snake and if cats are not winning, then they start running. Snakes run after the cats and that is how this myth came into existence. In ancient time, if a cat is running in a city, then chances were high that a snake is coming after it. Now if you will walk on the same path and snake crosses the path at the same time, then you may accidently put your foot on the snake.

I don’t have to explain this simple fact to you, that putting your foot on an angry snake will give you nothing but a venomous bite.  Needless to say, that will be a bad luck for you or for the person that will cross the path. Wise people in ancient time knew that people won’t understand the logic, so they attached it with bad luck. They said it will be a bad luck if a black cat runs in front of you and should change your path or you should try the other alternatives.

When you change your path then you automatically stay away from the snake or other enemies of the cat. And if you throw stones, you pray and then you cross the path, then you give time to yourself. In this duration, if a snake or other animal does not cross the path, then that would be safe for you. So, now if someone say is it a bad luck if a black cat crosses the road in front of you, then you know the answer.


And if you are driving a car and you see a black cat crossed your path, then you should not worry about it much. You should simply drive your car without having any kind of bad feelings in your mind and you will safely reach your destination.

Saturday, April 30, 2016

Scientific reason of hanging chili and lemon outside your door

In India, almost every shop or even in many bigger businesses, you may see people tie some green chilies and lemon and they hang that in front of the main entrance. Also, they change it on certain days and then they hang fresh once instead of old one. Many of you may wonder why to hang fresh chilies and lemon on certain days. 

Superstitious people can claim it save them from the bad omens and it helps them grow their business as well. This is a ritual that has been there in Indian culture since ages and we cannot pin point the exact time for same. But if you think this is ritual is completely based on superstitions, then you are very much wrong about it.

As a matter of fact, this ritual was based on the science and after few centuries, people connected it with god and other superstitious things.  The combination of lemon juice and green chili work as a great disinfectant and it can terminate so many small microbes and bacteria’s that are not good for your health.  That means you will have a healthy environment just by hanging Green chilies and lemon on your door.

Talking about the question, why you need to hang only fresh lemon and chilies and why on certain days, its answer is very simple. In two or three days, the juice of lemon and chili get vaporized and hanging the empty shell of these two things will not do anything good for you. That is why you need to change it regularly.  They decided few days to make sure people chance it regularly without missing it.


Also, now a day, some people are using chilies and lemon hanger made of plastic. Please understand, that will be not good for your business in any ways. So, I would recommend you to use only fresh lemon and chili for this or do not use it at all.

If you want to have this post in Hindi, I will share that on my youtube channel.
And in the meantime, please don't forget to share your comments and opinion for this