Saturday, May 7, 2016

रात को नाख़ून काटना अशुभ क्यों होता है

कई बार बड़े लोग हम से कहते हैं की रात को नाखून नहीं काटना चाहिए नहीं तो अशुभ होता है | कई लोग ये भी कहते हैं की नाख़ून को सिर्फ नाइ के द्वारा ही कटवाया जाना चाहिए नहीं तो अशुभ होता है| और इसके साथ ही कुछ जगहों पर ये भी मान्यता है की घर के अन्दर नाख़ून काटने से लक्ष्मी दूर होती है| आज के समय में कई लोग इस बात को हवा में उडा देते हैं जबकि उनके इस शुभ और अशुभ के पीछे बहुत ही सीधा सा वैज्ञानिक और तार्किक कारण जुडा होता है |

पहले हम बात करे की रात के समय नाख़ून ना काटने की तो उसका सीधा कारन ये होता है, की पहले के समय में बिजली नहीं हुआ करती थी और तब नेल कटर भी इतने अच्छे नहीं हुआ करते थे | तब लोग चाकू या ऐसे ही किसी धारदार वस्तू से अपने नाखून काटा करते थे | अब मुझे ये बताने की जरा भी जरूरत नहीं है की रात के समय अँधेरे में ऐसे किसी भी हथियार से अपने नाखून काटना समझदारी तो नहीं हो सकती | ऐसे में आप को चोट लग सकती है और वो अपने आप में ही अशुभ हो जायेगा |

दूसरी बात करे की नाइ से ही नाखून कटवाने चाहिए, तो उसके पीछे भी वही कारण है मैंने उपर बताया| जैसे की मैंने कहा पहले के वक्त में नाख़ून काटने के लिए चाकू जैसे किसी धारदार चीज का इस्तेमाल होता था | अब अगर आप खुद ऐसे धारदार सामान से अपने नाखून काटेंगे तो तो आपके हाथ कटने का डर होगा, लेकिन नाइ अगर यही काम आप के लिए करेंगे तो आप के हाथ काटने के चांसेज बहुत ही कम हो जायेंगे | साथ ही नाइयों को इस काम का तजुर्बा होता था, और वो इस काम में पूरी सावधानी बरत कर ही नाखून काटा करते थे | तो आप को चोट लगने की उम्मीद लगभग ना के बराबर हो जाती थी |

अब अगली बात करते हैं घर के बाहर ही नाखून काटने की, तो उसका कारण भी सीधा सा लॉजिक है | आज के वक्त भी अगर आप नाखून काटेंगे तो कोशिश यही करेंगे की घर के बाहर बैठे या फिर बाथरूम में रहे ताकि नाखून घर में इधर उधर न फैले| उस वक्त जब इसे भगवान् या बुरे समय के साथ जोड़ा गया था, तब भी कारण यही था | बस तब हम लोगो इसे अपने अच्छे और बुरे समय से जोड़ लिया करते थे |


तो आगे से से जब भी आप अपने नाखून काटे और बड़े लोग आप को टोंके, तो ये ध्यान रखियेगा की उनकी कही बाते पूरी तरह से ना सही थोड़ी सही हो सकती हैं | साथ ही आप ये भी ध्यान रखियेगा की अपने नाखूनों को बाथरूम में ही कांटे और वो भी तब जब वहा पूरा उजाला हो |

No comments:

Post a Comment